युवाओं को लुभाने आ रहा है यामाहा का नया जबरदस्त और सस्ती स्पोर्ट बाइक Yamaha MT 125

यामाहा कंपनी अपने स्पोर्ट बाइक और सुपर बाइक के लिए जानी जाती है। जब से वाहन कंपनी में mt सीरीज के बाइक को निकाला है तब से यामाहा कंपनी ने अलग है ऊंचाइयों कुछ हुआ है। यामाहा कंपनी की mt सीरीज की सबसे पॉपुलर बाइक है यामाहा एमटी 15 है। लेकिन भारत में कुछ ऐसे लोग भी हैं जो यामाहा की इस बाइक mt -15 को भी नहीं ले पा रहे हैं क्योंकि इसकी कीमत ₹200000 से शुरू होती है। ऐसे में यामाहा कंपनी ने सोचा है कि इस बाइक का 125cc वर्जन विलास किया जाए जो फीचर्स के मामले में बिल्कुल mt -15 की तरह होगा लेकिन इसकी कीमत कम होगी। चलिए जानते हैं यामाहा की नई आने वाली बाइक mt 125 के बारे में।

Yamaha R15 Diwali Dhamaka

Yamaha R15 Diwali Dhamaka : सिर्फ 6999 रुपए देकर घर ले आए यामाहा की यह खूबसूरत बाइक

Yamaha MT 125  के लाजवाब फीचर्स 

  • इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर :  यामाहा के इस नए आने वाली बाइक में फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल सकता है।
  • ब्लूटूथ कनेक्टिविटी: यामाहा एमटी 125 बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का फीचर मिलेगा जिसकी मदद से आप अपने फोन को बाइक से कनेक्ट करके अपने फोन के कॉल कर मैसेज का नोटिफिकेशन बाइक की स्क्रीन पर देख पाओगे।
  • Break : यामाहा के इस नए आने वाली बाइक में फ्रंट और बैक दोनों टायरों में डिस्क ब्रेक का सपोर्ट मिलेगा। इस बाइक का फ्रंट टायर में एबीएस का भी सपोर्ट मिलेगा जिससे बाइक अचानक से ब्रेक लगने पर फैसले का नहीं।
  • लाइटिंग  : अगर बात करें इस बाइक की लाइटिंग की तो इसमें आपको एलईडी डीआरएलएस के साथ एलइडी हेडलैंप और एलईडी इंडिकेटर मिलेगा।
  • यूएसबी पोर्ट : यामाहा एमटी 125 बाइक में एक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट मिलेगा जिससे जरूरत के बाद आप अपने फोन या किसी भी चीज को चार्ज कर पाएंगे।

Yamaha MT 125 का पावरफुल इंजन 

अगर बात की जाए वहां के इस नए आने वाले बाइक के इंजन की तो इसमें आपको एक 125cc का बेहद पावरफुल इंजन देखने को मिल सकता है। इस बाइक का इंजन 11 bhp की पावर और 10 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट कर पाएगा। अगर बात की जाए इस बाइक की माइलेज की तो यह बाइक 55 kmpl की माइलेज देने में सक्षम होगी। इस बाइक की टॉप स्पीड 115 किलोमीटर प्रति घंटा होगी।

TVS Radeon All Black Edition: दमदार लुक और शानदार माइलेज के साथ जानिए कीमत

Yamaha MT 125 की कीमत और लॉन्च Date

अगर बात करें इस बाइक की लॉन्च डेट की तो यामाहा अपनी इस नई बाइक को 2025 तक लांच कर सकता है और इसकी कीमत ₹100000 के आसपास हो सकती है।

Leave a Comment